logo

क्रॉकरी शॉप में लिफ्ट गिरी, परिवार था अंदर:सामान ऊपर-नीचे लाने के लिए काम में लेते, 5 महिला सहित दुकान का स्टाफ चोटिल

कोटा में क्रॉकरी की तीन मंजिला शॉप में तार टूटने से लिफ्ट गिर गई। लिफ्ट में एक ही परिवार के 6 सदस्य और स्टाफ मौजूद था। हादसे में 5 महिला और स्टाफ चोटिल हुआ है। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना कोटा शहर के छावनी इलाके में आज शाम 4 बजे के आस-पास की है। सूचना पर डीएसपी व गुमानपुरा थाना सीआई मौके पर पहुंचे।
डीएसपी राजेश टेलर ने बताया- प्रारम्भिक जांच में लापरवाही सामने आई है। लिफ्ट में कितना लोड था, कितने कस्टमर थे। इसकी जांच की जा रही है। ये लिफ्ट केवल सामान ऊपर-नीचे लाने में काम में लाई जाती है।
सामान खरीदकर लिफ्ट से नीचे आ रहा था परिवार
छावनी में तिलक नगर में सिंघवी एजेंसी के नाम से तीन मंजिला शॉप है। यहां क्रॉकरी का सामान मिलता है। शॉप संचालक के भाई रोचक सिंधी ने बताया- एक परिवार के 5-6 सदस्य खरीददारी के लिए शॉप में आए थे। परिवार की महिलाएं सामान देखने दूसरी मंजिल पर गई थी। सामान देखने के बाद लिफ्ट से वापस नीचे आ रही थी। लिफ्ट में महिलाओं के साथ दुकान का एक कर्मचारी भी था।

लिफ्ट में एक कार्टन रखा हुआ था। अचानक से लिफ्ट का तार टूट गया और धड़ाम से नीचे आ गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में लिफ्ट गिरने से अनीशा (35), रोशनी (22), शाहिदा (40), साकिरा (35),आयत ( 15) को लगी। दुकान का स्टाफ भी चोटिल हुआ। रोशनी की 28 सितंबर को शादी होनी है। उसी की खरीददारी करने परिवार दुकान में आया था। चोटिल लोगों को प्रतीक हॉस्पिटल लेकर जाया गया। लिफ्ट एक हजार किलो की है।

लिफ्ट में आई थी कट की आवाज
घंटाघर निवासी अनीशा (35) ने बताया- शादी की खरीददारी के लिए गुरुद्वारे के पीछे स्थित क्रॉकरी के गोदाम में गए थे। गोदाम में ऊपर नीचे सामान लाने ले जाने के लिए ऑपन लिफ्ट लगी हुई थी। टब बाल्टी और बाथरूम सेट देखने दूसरी मंजिल पर गए थे। लिफ्ट में दो तीन बार कट कट की आवाज आई। स्टाफ से इस बारें में पूछा। स्टाफ ने बताया कि ऐसे ही आवाज आती है। उसके थोड़ी देर बाद तो लिफ्ट का तार टूट गया। लिफ्ट में परिवार के 5 सदस्य व एक स्टाफ था।

दीपेश गुरबानी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कोटा राजस्थान

18
4061 views