कोटा में महिला सब इंस्पेक्टर को कार ने मारी टक्कर
शहर के कुन्हाड़ी इलाके में तेज रफ्तार कार ने एसआई को टक्कर मार दी। हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर कौशल्या गालव के सिर, हाथ, पैर में चोट लगी। कौशल्या कुन्हाड़ी थाने में द्वितीय अधिकारी के पद पर तैनात है। सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए थाने जा रही थी। महिला एसआई को इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।कुन्हाड़ी थाना एएसआई धनराज ने बताया कि एसआई कौशल्या गालव गोविंद नगर कुन्हाड़ी बूंदी रोड़ इलाके में रहती है। सुबह ड्यूटी के लिए अपनी स्कूटी से थाने आ रही थी। बूंदी रोड़ पर रेलवे पुलिया पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी के टक्कर मार दी। हादसे में महिला एसआई घायल हो गई। 112 की टीम ने महिला एसआई को हॉस्पिटल पहुंचाया। कौशल्या के सिर, दाहिने हाथ व पैर पर चोट लगी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार की तलाश की जा रही है।
दीपेश गुरबानी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
जिला सचिव
पत्रकार प्रेस परिषद कोटा राजस्थान