logo

गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी में बढ़ा पानी, कई गांव बाढ की चपेट में

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरदोई। जनपद मे गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी का जलस्तर बढना शुरू हो गया है बैराजों से छोड़े जाने वाले पानी से यहां पर गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों के पानी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा नदी के पानी में पांच, रामगंगा में 55 और गर्रा नदी में 80 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। तीनों नदियों के पानी में बढ़ोतरी से कटियारी और कटरी क्षेत्र में फिर से बाढ़ की आशंका बन गई है। बिलग्राम के कटरी क्षेत्र के गांवों के पास तक गंगा नदी का पानी पहुंच गया है। खेतों में पानी भरने से फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है
कटियारी क्षेत्र में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदी का पानी बढ़ने से बिलग्राम क्षेत्र के कई गांव के आसपास पानी भर गया है। फसलों को प्रभावित करना शुरु किया है। गंगा का पानी राजघाट जाने वाले मार्ग पर निचले क्षेत्र की डिप को पूरी तरह भर दिया है। चिरंजूपुरवा, घासीरामपुरवा, कटरी बिछुइया, मक्कूपुरवा, नोखेपुरवा आादि गांवों के आसपास पानी भर गया है। खेतों में खड़ी मक्का और धान की फसल में पानी पहुंच गया है। सोमवार रात पानी लगातार बढ़ने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। ग्रामीणों मे भय का माहौल व्याप्त है।

119
7854 views