logo

प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई छलांग।

रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम के फाटक के पास से युवती का चप्पल और स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है। युवती के द्वारा डैम में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर सोमवार को एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम पहुंचकर युवती के शव की तलाश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि युवती धुर्वा की रहने वाली है और शनिवार की रात में ढाई बजे अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए स्कूटी लेकर निकली थी। उसके घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन उसे आसपास खोजने लगे। जब वे डैम की ओर गए तो उन्हें युवती की चप्पल और स्कूटी खड़ी मिली। परिजन डैम में युवती द्वारा छलांग लगाने की आशंका से घबराकर धुर्वा थाना पहुंचे, वहां उन्हें बताया गया कि मामला नगड़ी थाना का है। इसके बाद वे रविवार की सुबह साढ़े चार बजे नगड़ी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई थी। शाम में अंधेरा होने के कारण युवती की तलाश नहीं की जा सकी। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में डैम में उतरी है। इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती वहीं के एक युवक से प्रेम करती थी। वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर घर में ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।

107
273 views