कबड्डी संग्राम के लिए लकी ड्रा के माध्यम से टीम का फाइनल चयन टीम मालिकों के सामने सम्पन्न हुआ ।
अलीगढ (उप्र )
कबड्डी संग्राम के लिए लकी ड्रा के माध्यम से टीम का फाइनल चयन टीम मालिकों के सामने सम्पन्न हुआ ।
कबड्डी में फिट - अलीगढ़ में हिट, थीम पर आधारित होने वाली शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम के सीजन 3 में तीन दिवसीय कबडडी के महासंग्राम में आगामी 29 सितम्बर 2024 से प्रतिभाग करने वाली टीमों के
खिलाड़ियों का चयन लकी ड्रा के माध्यम से आभा होटल में आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सभी टीम मालिकों का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने पटका पहना कर किया । लकी ड्रा टीम में रेडर लेफ्ट , रेडर राइट, लेफ्ट कवर , राइट कवर , लेफ्ट कार्नर , राइट कार्नर, एवं आल राउंडर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित खिलाड़ियों के नाम की पर्चियां अलग-अलग डिब्बे में रखी गई तथा बारी-बारी से एक-एक कर सभी टीम मालिकों ने अपनी-अपनी टीम के लिए पर्चा उठाकर अपनी टीमें चुनी । जिसमें माहेश्वरी सुपर किंग के नाम से संजय महेश्वरी की टीम में वीरेंद्र कुमार पुत्र भीम सिंह, उमाकांत पुत्र तिलक सिंह ,कपिल पुत्र सुखराम सिंह,आयुष पुत्र देवेंद्र सिंह अजय कुमार पुत्र हरि सिंह रवि बंसल पुत्र सुखराम
अनुज कुमार पुत्र सतवीर सिंह । आभा ग्रुप ऑफ होटल की टीम में। समीर पुत्र सगीर खान, प्रवीण कुमार पुत्र बनी सिंह, रॉबिन प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, हिमांशु पुत्र प्रवीण सिंह, मुनेंद्र पुत्र चंद्र ,अजीत पुत्र फतेह सिंह,पंकज पुत्र चंद्रशेखर ,मोहन कुमार पुत्र महेंद्र पाल सिंह,मोहित कुमार पुत्र राजीव गौतम, शिवम जादौन पुत्र राजेश कुमार । सागवान सिटी के नरेंद्र सागवान की टीम में प्रतीक पुत्र महेंद्र सिंह, अभिषेक सारस्वत पुत्र अवधेश सारस्वत, बगेंद्र पुत्र ओमवीर सिंह, भोलू पुत्र बच्चू सिंह दक्ष कौशिक पुत्र नवीन कुमार
नवीन सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह
ऋतिक पुत्र सतवीर सिंह ।आई टी हॉस्पिटल कबडडी किंग के इजलाल खान की टीम में राहुल पुत्र राधेश्याम,
शिवम पुत्र गोपी शर्मा, जितेंद्र पुत्र कृष्ण पाल, नीरज पुत्र रमेश, अतेंद्र पुत्र गुलजारी नमन पुत्र महेंद्र , विकास पुत्र वीरेंद्र ,अंकित पुत्र चोब सिंह ।छर्रा लायन टीम के नवनीत माहेश्वरी की टीम में कौशल पुत्र वीरेश, हरिओम पुत्र कुंवर पाल, योगेश पुत्र प्रमोद कुमार, गोविंद चौधरी पुत्र राज चौधरी, मनीष राघव पुत्र संजय कुमार ,विक्रम कुमार पुत्र रतन सिंह ,कपिल पुत्र छोटेलाल । दरबार पैंथर टीम के वरुण अनुज मल्होत्रा की टीम में अजय पुत्र हरदीप सिंह ,अंशुल पुत्र संजीव कुमार ,विपिन कुमार पुत्र विनय कुमार, बबलू पुत्र कदीर खान , राजकुमार पुत्र श्री राम ,प्रशांत पुत्र टीटू चौधरी, आदित्य कुमार पुत्र देवेंद्र ,मयंक पुत्र मुकेश। विश्व भारती टाइगर टीम के मनोज सिंह जादौन की टीम मेंसुमित पुत्र योगेंद्र, तरुण उपाध्याय पुत्र दुर्गेश उपाध्याय, लोकेश वार्ष्णेय पुत्र मुकेश ,जावेद पुत्र समीर , दीपेश पुत्र उदयवीर नीरज पुत्र मुनीश सिंह , साकेत चौधरी पुत्र अजब सिंह
धर्मेंद्र पुत्र बसंत लाल । अक्रूर सेना के गोपाल वाष्णेय टीम में
नीरज पुत्र मनीष कुमार,अतुल कुमार पुत्र सोनपाल ,दुष्यंत कुमार पुत्र विजय सिंह ,गौरव पाठक पुत्र कौशल पाठक ,सचिन शर्मा पुत्र नवीन शर्मा, कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम, निशांत पुत्र राजकुमार ,अंकित चौधरी पुत्र श्यामवीर का चयन ड्रा के माध्यम से किया गया । सभी टीम मालिक जो सीजन एक और दो में प्रतिभाग किया है वो अपनी इच्छानुसार 3 खिलाड़ी रिटेन कर सकते है तथा जो पहली बार सीजन 3 मे प्रतिभाग करने वाले 2 खिलाड़ियों को अपने टीम में अपनी इच्छानुसार रख सजते है ।
कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर ने किया इस अवसर पर मोहम्मद अली , गजेंद्र तिवारी , मिर्ज़ा वसीम बेग , मोहम्मद रिज़वान , भगत सिंह बाबा उपस्थित थे ।