चयन प्रतियोगिता में 863 कबड्डी खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग ,
अलीगढ (उप्र )
चयन प्रतियोगिता में 863 कबड्डी खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग ,
पहले राउंड में 90 खिलाड़ियों का हुआ चयन ।
प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर श्री शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम के सीजन- 3 की टीम चयन प्रतियोगिता आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के निकट खेल मैदान पर आज प्रात 8:00 बजे से शाम 7:30 तक संपन्न हुई । इस चयन प्रतियोगिता में पूरे जनपद से 863 कबड्डी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें पहले राउंड में कुल 90 खिलाड़ियों का चयन परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया । चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । टीम चयन कर्ता के प्रमुख कबड्डी सचिव मोहम्मद अली सहित, गजेंद्र तिवारी, हरी राज, चंद्रशेखर, अवधेश सारस्वत, टीकम सिंह , शिव कुमार , शमशाद अली , सतेंद्र सिंह रहे। भारी भीड़ की व्यवस्था राहुल गोस्वामी, भगत सिंह बाबा, मिर्जा वसीम बेग, मोहम्मद रिजवान, अवधेश राव , नवीन कुमार बिट्टू , यतेंद्र शर्मा रहे ।
प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर टीम खरीदने वालों में माहेश्वरी सुपर किंग से संजय महेश्वरी, आभा ग्रांड होटल ग्रुप के अखिल गुप्ता, छर्रा लायन के नवनीत महेश्वरी, आईटी हॉस्पिटल कबड्डी किंग के इजलाल अहमद, विश्व भारती टाइगर से मनोज सिंह जादौन , सागवान सिटी के नागेंद्र सागवान, दरबार पैंथर के वरुण मल्होत्रा, अक्रूर सेना से गोपाल वाष्णेय द्वारा चयन प्रतियोगिता में सहयोग रहा । तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला आगामी 29 सितंबर 2024 से प्रारंभ होगा ।लकी ड्रा के माध्यम से कल दिनांक 16 सितंबर को आभा होटल में ड्रॉ द्वारा चयनित 90 खिलाड़ियों का बंटवारा किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया । खिलाडियों और अतिथियों का धन्यवाद संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया ।