logo

जनपद में एसपी रामसेवक गौतम ने किए कई थानाध्यक्षो के स्थानानंतरण , कैराना के कोतवाली प्रभारी बने बिजेंद्र सिंह रावत

शामली (उ0प्र0) । कैराना कोतवाली का कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त कोतवाल बिजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र से अपराध का पूरी तरह खात्मा किया जायेगा।एसपी ने कैराना कोतवाली की कमान प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत को सौंप हैं। वही कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना को थानाभवन का चार्ज दिया हैं। रविवार की सुबह अति संवेदनशील की श्रेणी में शामिल कैराना कोतवाली का कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त कोतवाल बिजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता फरियादियों को न्याय दिलाना व कानून व्यवस्था तोड़ने वालों को सबक सिखाना रहेंगी।शनिवार की देर एसपी रामसेवक गौतम ने जनपद के कई थानों के थानेदारों में किया फेरबदल।

25
2507 views