कबड्डी संग्राम सीजन 3 की चयन प्रतियोगिता कल।
अलीगढ (उप्र )कबड्डी संग्राम सीजन 3 की चयन प्रतियोगिताप्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर श्री शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम अलीगढ़ के सीजन- 3 की चयन प्रतियोगिता कल दिनांक 15 सितंबर 2024 को, आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के निकट स्थित खाली मैदान पर कबड्डी के सचिव मोहम्मद अली एवं गजेंद्र तिवारी के निर्देशन में प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 6:00 बजे तक संपन्न होगी । टीम चयन प्रतियोगिता में अलीगढ़ जनपद के 570 प्रतिभागियों की एंट्री आ चुकी है । खिलाडियों के उत्साह को देखते हुए कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने कल भी प्रतिभागिता हेतु इंट्री करने के लिए आफिसियलों को निर्देशित किया है । कल के चयन में परफॉर्मेंस के आधार पर 100 खिलाड़ियों का चयन होगा । चयनित प्रतिभागियों को 8 टीमों का लकी ड्रा के माध्यम से टीम का चयन किया जाएगा । उक्त सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मजहर उल कमर ने दी ।