logo

दुग्ध उत्पादकों के बीच तृतीय बोनस वितरित


एकंगरसराय( नालंदा )। प्रखंड क्षेत्र के वरसियावा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में बुधवार को सैकड़ों दुग्ध उत्पादकों के बीच तृतीय बोनस वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद ने की, इस अवसर पर एकंगरसराय बीडीओ सुश्री गीता, दुग्ध संग्रहण वैशाली पाटलिपुत्र के प्रबंधक विमल कुमार झा ,राजद जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, एकंगरसराय दुग्ध केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार, समिति सचिव महेंद्र प्रसाद ,अध्यक्ष रामबृक्ष प्रसाद, धर्मराज यादव द्वारा दूध उत्पादकों के बीच संयुक्त रूप से बोनस वितरण किया गया।

प्रथम पुरस्कार कमिन्द कुमार, द्वितीय पुरस्कार रामवृक्ष प्रसाद एवं तृतीय पुरस्कार उषा देवी को नगद ,दवाइयां व कम्बल दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ सुश्री गीता ने उपस्थित किसान दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान गुणवत्तापूर्ण दुग्ध देने का काम करें। समिति आपका हैं, समिति की उन्नति के साथ-साथ आप सबो की भी उन्नति होगी,।

दुग्ध संग्रहण वैशाली पाटलिपुत्र के प्रबंधक विमल कुमार झा ने कहा कि जहां भी दुग्ध उत्पादक केंद्र खुला है, वहां के किसान को आर्थिक समृद्धि बड़ी है। समिति संघ के द्वारा दूध उत्पादक किसानों के लिए कई काम जा रहा है । उन्होंने कहा कि 1 मार्च से पशु चिकित्सक वाहन शुरू करने जा रही है। जिसमें एक चिकित्सक के साथ-साथ एक सहायक कर्मी भी होगा।

राजद जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि किसान खुशहाल होगी तभी राज्य व देश का विकास हो सकता है। सूबे की सरकार को दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों के मवेशियों के लिए चिकित्सा,चारा समेत अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। इस अवसर पर दिनेश प्रसाद, रंजीत कुमार, छोटे यादव ,महेंद्र प्रसाद,इंद्रजीत कुमार, जयप्रकाश नारायण ,गोपाल प्रसाद, सुरेंद्र कुमार ,अमरेंद्र कुमार, अमित कुमार समेत दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।

126
14653 views
  
10 shares