logo

आखिरकार तथाकथित फर्जी पत्रकार पुलिस की हत्थे चढ़ा, धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार। ֍ नौकरी लगाने के नाम पर किया था धोखाधडी l


पूरे जिले में धूम मचा के रख दिया था क्या सरपंच झोलाछाप डॉक्टर एक ट्रैक्टर रेत वाले दारू वाले सबको परेशान करके रख दिया था पूर्व में भी डोंगरगांव में अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज


राजनांदगांव / पूर्व धोखाधड़ी की फरार आरोपी जिसके विरूद्ध दिनांक 13.07.24 को प्रार्थी चौकी चिखली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शशीकांत देवागंन पत्रकारिता का काम करता है जो मुझे अपने साथ फोटोग्राफी करने के लिए ले जाता था हमारी अच्छी जान पहचान थी कि जनवरी 2023 मे शषीकांत देवांगन द्वारा मेरी पत्नी को ए0एन0एम नर्सिंग रायपुर मेकाहारा में नौकरी लगवा दूंगा उसके लिए 3 लाख रूपये लगेगे बोलेने पर मैने उन्हे एडंवास के रूप मे 50000/- रूपये 25.02.2023 को मुथ्थुट फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन निकालकर नगद अपने घर मे और स्पंदना स्फुर्ती फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी से लोन निकलाकर 40000/- रूपये पेटीएम के माध्यम से कुल रकम 90000/- रूपये शशीकांत देवागंन को दिया था लेकिन मेरी पत्नी की नौकरी नही लगी तो मैने शशीकांत देवागंन को पैसा लौटाने के लिए बोला लेकिन उनके द्वारा टाल मटोल करते रहे इसी बीच मेरी पत्नी को कैंसर बीमारी हो जाने से ईलाज के लिए पैसो की आवश्यकता होना बताकर पैसा वापस मंगा फिर भी उनके द्वारा मेरे रूपये को आज दिनांक तक नही लौटाया है। नौकरी लगाने के लिए रकम 90000 रूपये लेकर धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था, अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार बाहर-बाहर लुक छिप कर फरारी काट रहा था, मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 12.09.24 आरोपी शषीकुमार देवागंन उर्फ सनसनी पिता स्व0 गिरधर प्रसाद देवागंन उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 42 राजीवनगर बसंतपुर को पकड़ा गया बाद विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेष किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी थाना डोंगरगांव मे उद्दापन का मामला दर्ज है। माननीय न्यायालय के आदेषानुसार जेल दाखिल किया गया।

6
4207 views