logo

डबल मर्डर में पांच गिरफ्तार

वाराणसी ।  कोतवाली थाना अंतर्गत लोहटिया इलाके से मंगलवार की प्रातः मुखबिर की सूचना पर सप्तसागर चौकी इंचार्ज सदानंद सिंह मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा तथा उनकी निशानदेही पर लल्लापुरा में छापा मारकर दो युवक और एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल व आला कत्ल रस्सी तेजाब की बोतल बरामद की।

बताया जाता है कि 22 दिसम्बर को शुभम केसरी रवि पांडे की हत्या कर लाश अहरौरा की पहाड़ियों पर फेक दिया था। जिसमे यह चारो सामिल थे। इनकी हत्या की सुपारी  सुनील निगम ने दस लाख में दी थी। सन्न 2017 में सुभम केशरी ने मोहन निगम की हत्या कर दी उसी का बदला लेने के लिये सुनील निगम ने दिलशेर अहमद पड़ाव परवेज बबुरी नीरज पांडेय सिगरा गुड्डड्ड भारद्वाज सिगरा को दस लाख रुपया दिया जिसपर उन्होंने ने 22 दिसम्बर को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर लल्लापूरा में रस्सी से गला दबा कर उन दोनों की हत्या कर लाश अहरौरा की पहाड़ियों में छुपा दिया बाद में 5 जनवरी को उनकी लाश झाड़ी से निकाल कर ऐसिड डाल कर फेंक दिया।

126
14714 views
  
15 shares