logo

बच्चों को यौन शोषण बचाव के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

वाराणसी । मंगलवार को उप-जिलाधिकारी राजातालाब  मणिकंदन ए की अध्यक्षता में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तहसील सभागार में किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में पॉक्सो अधिनियम पर प्रशिक्षण देने हेतु महिला कल्याण विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह तथा बाल संरक्षण सलाहकार प्रीतेश तिवारी द्वारा पॉक्सो अधिनियम के तहत *प्रवेशन लैंगिक हमला गुरूतर, प्रवेशन लैंगिक हमला , लैंगिक हमला ,लैंगिक उत्पीड़न ,प्रोनोग्राफी , चिकित्सकीय परीक्षण, सपोर्ट पर्सन की सुविधा, परामर्श तथा पुनर्वास , क्षतिपूर्ति,निशुल्क विधिक  सहायता ,हेल्प लाइन नंबर ,जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति के सहयोग आदि  बिंदुओं पर  सभी को प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजातालाब तहसील की तहसीलदार,नायब तहसीदार, लेखपाल कानूनगो सहित  समस्त कर्मचारियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।


उपजिलाधिकारी द्वारा कार्यशाला के दौरान अपने उद्बबोधन  में कहां की राजातालाब तहसील को महिलाओं तथा बच्चों हेतु सुरक्षित तथा मैत्रीपूर्ण बनाना है बैठक के दौरान ही कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम रोकथाम हेतु आंतरिक शिकायत समिति के गठन व सभी लेखपाल को अपने अपने कार्य क्षेत्रों में संचालित ईट भट्ठा का तत्काल निरीक्षण कर वहां पर महिलाएं तथा बच्चे की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं  जाने के लिये निर्देशित किया गया।जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके साथ ही महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अगर कोई भी सूचना प्राप्त होती है , जहां पर कार्यवाही की आवश्यकता है तत्काल संज्ञान में लाएं। बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना,दत्तक ग्रहण ,नवजात बच्चों को फेकने के बजाय उनके सेफ सरेंडर के बारे में जानकारी दी गई।

126
14651 views
  
1 shares