logo

नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित निशुल्क कम्प्यूटर केंद्र के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

हरनौत( नालन्दा )। नेहरु युवा केन्द्र नालन्दा , युवा क्लब एवं महिला मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस/ सप्ताह के अंतर्गत जागृति दिवस सह समापन दिवस अप टेक कम्प्यूटर सेंटर हरनौत के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव , प्रो. धनंजय कुमार, सद्भावना मंच के संस्थापक दीपक कुमार, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. राजेश कुमार, शैलेश सिंह आदि ने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी दीपक कुमार एवं संस्थान के निदेशक प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर चंद्रकांत शर्मा, राजेश कुमार, शशिरंजन सुमन, गणेश कुमार गुप्ता दर्जनों लोग उपस्थित थे।

  इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के कार्यक्रम सहायक शिवनारायण दास ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया तथा प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई की। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में सोनी कुमारी, अंकिता कुमारी, रीना कुमारी, पार्वती कुमारी, सुभद्रा कुमारी, सुगनी कुमारी, रेशमी कुमारी, आदि शामिल थे।

128
14658 views
  
10 shares