logo

हरियाणा और दिल्ली के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया से हुए दुर्व्यवहार के जिम्मेदार उम्मीदवार व उनके साथी माफी मांगे : एआईसीसी ट्रेनिंग टीम हरियाणा

■ हरियाणा और दिल्ली के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया से हुए दुर्व्यवहार के जिम्मेदार उम्मीदवार व उनके साथी माफी मांगे : एआईसीसी ट्रेनिंग टीम हरियाणा

■ दिल्ली हरियाणा प्रभारी श्री दीपक बाबरिया जी का कुछ उम्मीदवार व उनके साथियों द्वारा घेराव के दौरान उनकी आंखों में आंसू

यमुनानगर/चंडीगढ़, ( भारत का लोकतंत्र न्यूज़ ब्यूरो ) 08 सितम्बर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की हरियाणा प्रशिक्षण टीम ने मीडिया ब्रीफिंग में संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जिस तरह से हमारे आदरणीय, होनहार, यशस्वी व ईमानदार, हरियाणा व दिल्ली की शान श्री दीपक बाबरिया जी के साथ कुछ टिकट चाहने वालों व उनके कार्यकर्ताओं ने व्यवहार किया है, वह बहुत ही निंदनीय है। किसी भी पार्टी के लिए अनुशासन बहुत जरूरी होता है। टिकट चाहने वालों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए बाबरिया जी की मेहनत व नींद-चैन की कुर्बानी को नजरअंदाज करना गलत है। श्री दीपक बाबरिया जी कांग्रेस पार्टी के महानायक हैं।हम इस बात की कड़ी निंदा करते हैं कि कुछ टिकटार्थियों व उनके साथियों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व हरियाणा व दिल्ली प्रभारी श्री दीपक बाबरिया जी को रोने पर मजबूर कर दिया। हम इसकी पुनः कड़ी निंदा करते हैं। क्या हम सभी टिकट चाहने वाले सिर्फ टिकट तक ही सीमित हैं? क्या हमें कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस की विचारधारा व कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कोई लेना-देना नहीं है? क्या हमें देश से कोई लेना-देना नहीं है? क्या हमारी सोच सिर्फ टिकट तक ही सीमित है? क्या हम टिकट की खातिर अपनी सारी मर्यादा भूल गए हैं? जिस टिकट चाहने वाले ने यह सब किया है, उसे माफी मांगनी होगी। और उसे माफी मांगनी चाहिए। जिनके दुर्व्यवहार के कारण हमारे दिल्ली और हरियाणा प्रभारी की आंखों में आंसू आ गए, उन सभी को मिलकर बाबरिया जी से प्रेम और शांतिपूर्वक तरीके से माफी मांगनी चाहिए। यह उन सभी का बड़प्पन होगा जिनके दुर्व्यवहार के कारण दीपक जी की आंखों में आंसू आ गए। आज हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की आंधी चल रही है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। और उस समय अगर हमारे नेतृत्व को इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़े, तो कैसे काम चलेगा? इस अवसर पर हरियाणा की एआईसीसी प्रशिक्षण टीम के तरुण शर्मा, शम्मी रत्ती, बसंत अहलावत, अनिल पवार, श्याम शर्मा, अरुण सराफ, गीता रानी, नरेश कुमार, राहुल वशिष्ठ, मुकेश पन्नालाल आदि मौजूद थे।

55
11969 views