सफीदों विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दादा गौत्तम के बेटे रजत गौत्तम पहुंचे सफीदों
सफीदों । भारतीय जनता पार्टी की टिकट फाईनल होने के बाद दादा रामकुमार गौत्तम के बेटे रजत गौत्तम वीरवार को सफीदों पहुंचे और कई स्थानों पर जलपान कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के लिए वोट की अपील की। वे पुरानी अनाज मंडी में मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन स्व. लाला परदेशी लाल गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता की दुकान व ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरे के दौरान सबसे अहम बात यह देखने को मिली कि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी का कोई स्थानीय नेता व पदाधिकारी दिखाई नहीं दिया। सभी नेताओं ने उनके कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखी जोकि नगर में चर्चा का विषय बनी रही। वैसे रजत गौत्तम के साथ ब्राह्ममण समाज के लोग कहीं ना कहीं खड़े जरूर दिखाई दिए। वैसे आज खुद दादा रामकुमार गौत्तम सफीदों नहीं पहुंच पाए हैं। वे यहां पहुंचकर रूठे हुए नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को मना पाते हैं या नहीं यह अभी समय आने पर पता चलेगा ।
सफीदों पहुंचे दादा गौत्तम के बेटे रजत गौत्तम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ने बड़े ही सोच समझकर उनके पिता को टिकट दिया है और सभी भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता उनके साथ हैं। कोई भी मुश्किल काम उस व्यक्ति को दिया जाता है जो उस काम को कर पाने में सक्षम हो। सफीदों में आज तक कमल का फूल नहीं खिल पाया है और उसको खिलाने का काम उनके पिता इस बार करके दिखाएंगे। भाजपा एक बड़ा कुनबा है और सभी टिकट की ट्राई करते हैं लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलती है। उनके पिता का पिछले लंबे अर्से से सफीदों विधानसभा क्षेत्र से गहरा नाता रहा है। रजत गौत्तम ने यह जरूर बताया कि उनके पिता रामकुमार गौत्तम शुक्रवार को सफीदों पहुंचेंगे और पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं से मिलेंगे।