logo

एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार सिंह को पितृशोक

वाराणसी। एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार सिंह के पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह का शनिवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वे ट्रैप शूटिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे और अपने जीवन काल में स्वामी चिन्मयानंद मिशन से जुड़े रहे।

देश-विदेश में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में इन्होंने  अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी प्रखर भूमिका निभाई। वे अपने आप को प्रकृति के बहुत निकट पाते थे, उसके संरक्षण के लिए उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ अपनी जायदाद के एक बड़े भूभाग पर वृक्षारोपण किया और लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करते रहे।

आज पूरी वाहिनी शोकाकुल है और उन दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही है । उनके निवास स्थान काशी एनक्लेव पर लोगों का श्रद्धा सुमन अर्पित करने को जमावड़ा लगा रहा। उनके पार्थिव शरीर का मणिकर्णिका घाट पर धार्मिक रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और अपने पास स्थान दें, इसी की कामना करते उनके परिवार जन, परिचित और वाहिनी के कार्मिक मौजूद रहे।

126
14654 views
  
5 shares