logo

86 लाख 40 हजार रुपए के ज्वेलरी समेत दो को किया गिरफ्तार

-दिल्ली से चोरी के बाद कालका मेल से जा रहे थे हावड़ा
जमशेदपुर (झारखंड)।  गिरिडीह जिले में रेलवे सुरक्षा बल ने 86 लाख 40 हजार रुपए की ज्वेलरी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की थी। इसके बाद अपने हिस्से की ज्वेलरी लेकर कालका मेल से झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित अपने घर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार रात को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ये कार्रवाई की। 

रोहिणी एसीपी ने फोन कर दी थी जानकारी

उन्होंने बताया कि रोहिणी में चोरी को अंजाम देने के बाद आरोपी कालका हावड़ा मेल से झारखंड के रास्ते हावड़ा भाग रहे हैं। इस सूचना पर पंकज कुमार अपने साथ RPF के अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचे। यहां कालका मेल के स्टेशन पर रुकते ही A-2 बोगी को चारों ओर से घेर लिया गया। इसके बाद बर्थ न-16 और 18 पर यात्रा कर रहे पीटू शेख और अहमद को पकड़ा गया।


पूछताछ में गिरफ्तार पीटू शेख ने बताया कि दो दिन पहले रोहणी दिल्ली में बस पड़ाव के पास एक सोने की दुकान का शटर काट कर 8 लोगों ने मिलकर चोरी की। अपने हिस्से का माल लेकर वह अपने भाई के साथ हावड़ा जा रहा था। पीटू शेख ने बताया कि एक और बदमाश इसी ट्रेन से आसनसोल जा रहा है। कुछ देर बाद रोहिणी एसीपी ने आरोपी रीत मोहम्मद का डोजियर भेजा। लेकिन उसका ट्रेन में कुछ पता नहीं चला।

126
14675 views
  
1 shares