logo

हिन्दू जागरण मंच द्वारा ज्ञानवापी परिसर में स्थित मस्जिद के मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रस्तावित रंगाई पुताई मरम्मत इत्यादि की अनुमति नही दिए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया

   वाराणसी। हिन्दू जागरण मंच का प्रतिनिधि मंडल  जिलाधिकारी से उनके आवास पर मिलकर ज्ञानवापी परिसर में स्थित  मस्जिद के मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रस्तावित रंगाई पुताई मरम्मत इत्यादि की अनुमति नही दिए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी  को दिया

                हिन्दू जागरण मंच द्वारा जिलाधिकारी  के समक्ष कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर  भूमि अराजी आबादी बंदोबस्ती नम्बर 9130,9131,9132 मौजा शहर खास, परगना देहात अमानत तहसील व जिला वाराणसी मोहल्ला विश्वेश्वर नाथ वार्ड चौक वाराणसी जो सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर के रूप में विख्यात है के बीच मे पौराणिक काल से ही स्वयंभू ज्योर्तिलिंग विश्वेश्वर का मंदिर जो शिव मंदिर है स्थित रहा है जिसे भगवान विश्वेश्वर के मंदिर के नाम से जानते है जो भारत मे मुस्लिम आक्रमण के पूर्व का निर्मित व स्थित रहा है जिसे हिन्दू आस्थावान उनका दर्शन व परिक्रमा करके पूण्य प्राप्त करते है इस स्थान पर ज्ञानवापी स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर एवं अन्य देवी देवता जो प्रांगण में स्थित है कि महिमा का वर्णन स्कन्ध पुराण के काशी खंड एवं अन्य पुराणों में एव प्राचीन इतिहास के पुस्तको में प्राचीन इतिहासवेत्ताओ द्वारा वर्णित किया गया है, भगवान विश्वेश्वर का मंदिर राजा विक्रमादित्य के द्वारा करीब 2050 वर्ष पूर्व निर्मित कराया गया था एवं स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर के ज्योतिर्लिंग की पुनर्प्रतिष्ठा एवं जागरण कराया गया था जिसे औरंगजेब के आदेश से सन 1669 ईसवी में मुस्लिम आक्रांताओ द्वारा तोड़ कर मस्जिद का निर्माण कराया गया जिसके संबंध में  माननीय न्यायालय द्रुतगामी सीनियर डिवीज़न के न्यायालय में विचाराधीन वाद संख्या 610 सन 1991 स्वयंभू लॉर्ड विश्वेश्वर प्राचीन मूर्ति बनाम अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद व अन्य के वाद में वादी द्वारा पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण कराए जाने हेतु दिये गए प्रार्थना पत्र का निस्तारण होना है जिसके पूर्व प्रतिवादिगण मुस्लिम समुदाय के द्वारा विवादित मस्जिद के अंदर व बाहर हिन्दू मंदिर के अवशेष(प्रतीक चिन्हों)को मिटाने का कुत्सित प्रयास है ऐसी स्थिति में मुस्लिम पछ को अनुमति नही दी जानी चाहिए।,

         जिलाधिकारी  ने लम्बित मुकदमे की पूरी जानकारी ली ततपश्चात उन्होंने मौखिक रूप से यह आस्वाशन दिया कि किसी को भी रंगाई पुताई तोड़फोड़ व  साक्ष्य मिटाने की  अनुमति नही दी जाएगी 

                    हिन्दू जागरण मंच  के प्रनिधिमण्डल में प्रान्त अध्यक्ष श्री दिनेश नरायण सिंह, महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता श्री अवनीश राय , प्रान्त मंत्री श्री गौरीश सिंह , महानगर महामंत्री श्री विकास तिवारी अनुराग जी समेत हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

126
14668 views
  
15 shares