logo

नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी एक ही घर के तीन कमरों का ताला टूटा कमरों में रखे कीमती जेवरात और नगदी चोरी

नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी।
एक ही घर के तीन कमरों का ताला टूटा।
कमरों में रखे कीमती जेवरात और नगदी चोरी।
परिजनों ने चोरों को पहचाना।
दो को नामजद कर चौकी में दी प्रार्थना पत्र।

सीतापुर जिले की चौकी सांडा थाना कोतवाली क्षेत्र बिसवां के गांव बोहरा में बीती रात चोरों ने नगदी सहित लाखों के कीमती जेवरात चुरा ले गए परिजनों ने 2 चोरों की नामजद तहरीर दी है
थाना बिसवां के गांव बोहरा निवासी विनीत कुमार दीक्षित ने पुलिस चौकी सांडा में प्रार्थना देकर अवगत कराया है कि बीती रात दीवाल के सहारे कर घर में घुस आए और घर में रखा कई महिलाओं की कीमती जेवर जिसमें हार, अंगूठी, कमर बिछुआ, झुमकी माला, पायल, बिछिया, थारा, बटुआ व कीमती कपड़ों के साथ-साथ 15 हजार की नगदी के साथ कई लाख का सामान उठा ले गए। आहट पाकर परिजनों को शक हुआ तो परिजनों ने चोरों का पीछा किया परंतु उन्हें पकड़ा न सके। गृह स्वामी ने बताया कि चोरों के पास अवैध असलहा था। परिजनों ने दो चोरों को पहचान लिया गया है जिन्हें नामजद करते हुए पुलिस चौकी सांडा में तहरीर दी है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज सांडा श्यामू कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है।

0
845 views