logo

समय रहते शासन-प्रशासन नहीं जागा तो लोगों की जान की कीमत चुकाना होगा मुश्किल ।

जादूगोड़ा । हमारे सबसे अच्छे मित्र हमारे शासन और प्रशासन से बड़ा कोई नहीं ,जब क्षेत्र की जनता को तकलीफ होती है तो उनके दरबार में अर्जी लगाई जाती है । आज कई दिनों से जादूगोड़ा नरवा टाटा मैन रोड के बीच कार्यरत एक पुलिया (गोड़ाडीह मैन रोड)लोगों की जान लेने के लिए आमादा है । रोज राहगीरों को आने-जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है । घंटे वहां खड़े होकर इस पार से उस पार जाने का इंतजार करना पड़ता है । ऐसे में आम जनता जाए तो कहां जाए,कौन उनकी पुकार को सुनेगा,ऑल इंडिया मीडिया इस बात को आम जनता की बातों को,उनके दुख दर्द को,हमारे क्षेत्र के शासन - प्रशासन एवं उच्च अधिकारी तक पहुंचाने का कार्य इसलिए कर रही है ताकि,भारी वाहन,स्कूली बस, रोज के कामगारों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके एवं आयेदिन होने वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सके,इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती है । जिसकी कीमत चुकाना संभव नहीं असंभव हो सकता है ।

376
14128 views