भारत बंद का असर गढ़वा में भी रहा। अंबिकापुर मार्ग रहा घंटो बाधित । पचपड़वा में भी रहा इसका असर कई संघटन और पार्टी के लोग भी भारत बंद का किया समर्थन।
गढ़वा :- गढ़वा जिला के एनएच 343 स्थित पचपड़वा स्टैंड में आज एसी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसला के विरोध में संपूर्ण भारत बंद का अगुआई करते हुए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा गढ़वा के जिला अध्यक्ष सुभम गुप्ता ने भी भारत बंद का समर्थन किया ।वही भारत बंद का समर्थन में आजाद समाज पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,झामुमो, संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने भारत बंद आंदोलन में सहभागिता निभाई।और उनके मांगो पर भी सहमति जताते हुए कहां की उपस्थित लोगो ने उनके मांग को सही कहां और समर्थन भी किया ।जिससे भारत बंद को लेकर गढ़वा जिला के गढ़वा अंबिकापुर रोड एन एच 343 पूर्ण रूप से सुबह से ही बंद था । भारत बंद में उपस्थित सभा संचालक ओम प्रकाश चंद्रा, मुखिया रविन्द्र भुइयां,चंद्रेश्वर भारती ,भगवान बैठा,दिलीप पासवान,बीरेंद्र राम ,अनिल राम बीडीसी,रवींद्र राऊत,शिव कुमार राम,अरुण राम, ओम प्रकाश पाल,हरिओम यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।