logo

अनुज गौतम का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक

अलीगढ (उप्र )




अनुज गौतम का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक
पक्का ।

एएमयू सहित अलीगढ़ के खिलाड़ियों में खुशी की लहर । एएमयू जिम्नेजियम बटी मिठाई ।
एएमयू गेम्स कमेटी द्वारा खेल कूद के कोटे से एडमिशन के लिस्ट के शीर्ष पर स्थान प्राप्त अलीगढ़ के अनुज गौतम ने एएमयू में एडमिशन के पूर्व ही हरियाणा के रोहतक में चल रही अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपने प्रथम प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र के मोहम्मद ज़हीर को 7- 4 से पटकनी दे कर जीत दर्ज की , दूसरा मुकाबला हरियाणा के दीपक चौधरी को 10 - 0 से हराया , तीसरा मुकाबला हरियाणा के ही तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन दीपक पुनिया को 7- 4 के स्कोर से पटकनी देते हुए प्रथम तीन स्थान में अपना पदक पक्का कर लिया । फाइनल मुकाबला कल होगा । गौतम की जीत की खबर सुनकर एएमयू कुश्ती कोच राकेश चौधरी एवं जिला कुश्ती संगठन के सचिव भगत सिंह बाबा, जिम्नेजियम प्रशिक्षक मजहर उल कमर सहित कुश्ती खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाई देते हुए पदक जीतने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव सैयद अमजद अली रिजवी, अध्यक्ष जिम्नेजियम प्रोफेसर मजहर अब्बास ने अनुज गौतम एवं उनके पिता मुकेश गौतम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अनुज गौतम ने कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर एएमयू ही नहीं अपितु अलीगढ़ जनपद और प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है । इस अवसर पर पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान , फैज़ान अतीक , आकिब, शिराजा आफ़रीदी,अदनान उस्मानी ,इरफान, फैज़ान , अतीक,अब्दुल्ला, नीरेश कुमार, फैज़ान अतीक आदि लोग उपस्थित थे ।

30
6011 views