logo

राशन कार्ड से गायब कर दिया नाम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी से शिकायत

जमशेदपुर : बागबेड़ा के रहने वाले संदीप कुमार के राशन कार्ड से उनका बेटा ऋतु राज सिंह का नाम जविप्र दुकानदार की ओर से गायब कर दिया गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब बुधवार को संदीप राशन लाने के लिए स्टेशन के गुदड़ी मार्केट स्थित जविप्र दुकानदार जयप्रकाश पाठक के पास गए थे. इस बीच उन्हें जवाब मिला कि जिसका नाम है उसी को राशन मिलेगा. संदीप का आरोप है कि राशन लाने जब वे गए थे तब दुकानदार वहां से भाग खड़ा हुआ

0
602 views