logo

चाइना की प्लास्टिक डोर के 588 गट्टूओं सहित 2 दुकानदार गिरफ्तार!

लुधियाना। क्राइम ब्रांच को चाइना की डोर पकड़ने के मामले में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने 2 दुकानदारों को गिरफ्तार करके उनके पास से डोर के 588 गट्टू बरामद किए है। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। कल शाम को क्राइम ब्रांच ने सलेम टाबरी इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के निकट छापामारी करके मनीष सेठी वह उसके साथ ही सेठी बेकरी के जसवंत सिंह उर्फ लवली को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से उक्त चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए थे। जांच अधिकारी ए एस आई अशोक कुमार ने बताया कि मनीष भगवान दास कॉलोनी और जसवंत सिंंह सिल्वर कुंज इलाके का रहने वाला है। इनके खिलाफ सलेम टाबरी थाने में केस दर्ज किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि चाहे क्राइम ब्रांच ने इतनी बड़ी रिकवरी कर ली है लेकिन शहर के और भी कई इलाकों में कुछ भ्रष्ट 
पुलिस अकारियों व छुटभैये नेताओं की शह पर चाइना डोर धड़ल्ले से बेची जा रही है। सूत्रों की मानी जाए तो दिल्ली से भारी मात्रा में चाइना डोर विभिन्न साधनों से पंजाब में सप्लाई की जाती है। बसंत पंचमी तक यह सिलसिला लगातार चलता ही रहेगा। यह गोरख-धंधा इतने सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा है कि जी.एस.टी विभाग वह पुलिस की नाक के नीचे से माल लुधियाना और पंजाब के अन्य शहरों में पहुंच रहा है। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती।

दूसरी तरफ सलेम टाबरी पुलिस ने जस्सियां रोड पर एस के गिफ्ट हाउस में छापेमारी करके चाइना डोर के 30  गट्टूओं  के  साथ दुकान के मालिक मुकेश कुमार को काबू किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया के यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। जानकारी मिली थी के आरोपी गिफ्ट हाउस की आड़ में चाइना डोर बेच रहा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को डोर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उस पर मुकदमा दर्ज किया।

126
14670 views