logo

मानव कल्याण को समर्पित निरंकारी मिशन - राम शरण जी (प्रचारक संत निरंकारी मिशन)

बागपत /अंकित कुमार
नगर खेकडा़ के अम्बेडकर भवन में आयोजित संत निरंकारी मिशन के सत्संग में दिल्ली केंद्र से आध्यात्मिक टूर पर पधारे श्री राम शरण जी ने अपने उद्गार व्यक्त किये जिसमें उन्होंने फ़रमाया आज संत निरंकारी मिशन विश्व में अनेक रूपों में मानव के कल्याण सेवा कर रहा है। जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु को स्वच्छ रखने के लिए वननेस वन कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त भारत वर्ष में करोडो वृक्ष लगाने का कार्य कर रहा है।
जिससे की पर्यावण की रक्षा की जा सकें। साथ ही साथ नदियों की साफ़ सफाई के लिए अमृत प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे भारत में नदियों के तटों को साफ़ किया गया। मानव का जीवन बचने के लिए प्रति वर्ष लाखो यूनिट रक्तदान करके लाखो स्वयंसेवक् अपना योगदान देते है। सत्संग में संत निरंकारी मिशन के बागपत जिले के संयोजक सहित दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, शामली आदि जिलों से अनुयायी पधारे। इस दौरान अम्बेडकर भवन व् आस पास पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का प्रेरक सन्देश दिया।

0
1971 views