logo

एफ एस के क्लब ने डी एल एस सिस्टम से 2-1 जीती सीरीज।

अलीगढ (उप्र )


एफ एस के क्लब ने डी एल एस सिस्टम से 2-1 जीती सीरीज।



श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर एफएसके क्लब एवं श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज का फाइनल मैच खेला गया ।मैच का उद्धघाटन स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर किया। एफएसके क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 86 रन ही बना सकी ।जिसमे यश वर्मा 24 रन ,शिवा सैनी 23 रन ,रोहित कुमार ने 18 रनो का योगदान दिया।
एफ एस के क्लब द्वारा गेंदबाजी करते हुए मनीष ठाकुर 3 विकेट ,दिव्यांश 3 विकेट ,रिंकू लोधी ,अमित शुक्ला ने 1-1 विकेट लिए।
एफएसके क्लब द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी 5 ओवर में 16 रन बना सकी बारिश की बजह से खेल रोका गया।लेकिन डी एलएस सिस्टम से एफ एस के क्लब ने जीत हासिल की ।जिससे एफएसके क्लब ने सीरीज पर 2-1से कब्जा कर लिया।
अचिन चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।रोहित कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, मनीष ठाकुर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। यश वर्मा को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया,
यश वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।खेल के प्रति श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल में खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया करा रहा है। साथ ही सभी स्कूल एक बार स्कूल में खेल के प्रति अपने स्कूल की टीम लाकर यंहा खेल का लुफ्त उठा सकते है ।
इस मौके पर शेफाली कपूर ,रिंकू दीक्षित ,आदि उपस्थित रहे

56
5791 views