उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को साथ चुनाव के संदर्भ में की बैठक
जिला सचिवालय में बुधवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को साथ चुनाव के संदर्भ में बैठक लेते हुए कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उनका पूरा ध्यान विशेष तौर पर उन निर्वाचन क्षेत्रों पर केद्रित है जहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था। इस बार उन पर विशेष जोर देकर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने खास तौर पर युवाओं से आहवान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में नई वोट बनवा कर चुनाव के इस पर्व में अपना योगदान दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10-11 अगस्त को जिले में विशेष अभियान के तहत नागरिकों को वोट की अपील की जाएगी व ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वोट बनवाने व वोट काश्त करने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 865 कुल बूथों की संख्या है। कोई नया बूथ नहीं बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त तक कोई भी राजनैतिक दल नई वोट बनवा सकता है अगर कोई अपनी वोट को कटवाना चाहे तो वह इस अवधि में वोट को कटवा सकता है। उसे फार्म नम्बर 6,7 व 8 को भरना होगा। जिसमें वोट को कटवाने, जुड़वाने व स्थानांतरित करवाने की विस्तार से जानकारी दी गई है वह इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंच कर इसका लाभ ले सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा वैबसाइट भी बनाई गई है। जिस पर भी जानकारी ली जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में एफएलसी का भी कार्य किया जा रहा है। किसी भी राजनैतिक दल का प्रतिनिधि ईवीएम की वैधता की जानकारी ले सकता है। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए ईवीएम की अहम भूमिका रहती है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी राजनैतिक दलो को आमत्रिंत किया है कि वे एफएलसी के संदर्भ में सवेरे 9 बजे से 5 बजे तक जानकारी ले सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में 7 वीवीपैट रेजेक्ट की गई है। इस प्र्रक्रिया के तहत रैंडामाईजैशन किया जाएगा उसके बाद उन्हें सील बंद किया जाएगा। इस मौके पर बैठक में एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा,एडवोकेट शेर सिंह खर्ब, दीपक आदि मौजूद रहे।