logo

झोटवाड़ा में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

Jaipur, 8 अगस्त 2024।कैबिनेट मंत्री व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन ने आज झोटवाड़ा विधानसभा में क्षेत्र की जनता के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में न जाने कितने ही देश भक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। हर घर तिरंगा अभियान उन सभी नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है।

इस अवसर पर कर्नल साहब ने राजस्थान व झोटवाड़ा की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश भक्ति के इस पावन अभियान से जुड़ने और अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर हमारी आन, बान और शान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' फहराने की अपील की है।

2
5311 views