logo

1984 में किसानों के हित के लिए गन्ना आंदोलन में जेल गया : कौशिक

खास वार्ता प्रोग्राम में उपस्थित रहे जिला यमुनानगर हरियाणा की एक ऐसी शख्सियत जो 1982 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है ।यमुनानगर जिले की आवाज हर मजदूर, किसान गरीब की आवाज चौधरी सतपाल कौशिक कांग्रेस पार्टी की सेवा में 1982 से लगे हुए हैं और अपनी यमुनानगर विधानसभा से हर गरीब, मजदूर ,मध्यम वर्ग ,शहर वासी ,ग्रामीण वासी की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं । सभी की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने में बहुत ही काबिल और नेक सतपाल कौशिक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। श्री कौशिक 1994 में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर रहे, 1996 में डायरेक्ट मार्केटिंग सोसायटी रहे, 1998 में डायरेक्टर भूमि विकास बैंक यमुनानगर रहे, फिर 1997 से 2019 तक कांग्रेस में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे ।1996 से 2014 तक जमकर पार्टी के लिए सेवा की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरियाणा व प्रवक्ता हरियाणा के रूप में जनता के हर मुद्दे को प्रशासन व सरकार के समक्ष रखा और काफी कामयाबी भी हासिल की। ऐसी शख्सियत जो हर मोर्चे पर डटी रही सतपाल कौशिक को यमुनानगर जनता ने बहुत स्नेह दिया ।अंबाला, पंचकूला ,कुरुक्षेत्र,यमुनानगर जिलों के वह प्रभारी भी रहे कांग्रेस पार्टी में और कई आंदोलन में सक्रिय रहने वाले सतपाल कौशिक का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया तो मैं पार्टी के हर कार्य को बखूबी निभाऊंगा और पूर्ण निष्ठा से हर संभव प्रयास करने की कोशिश करूंगा। कौशिक ने कहा 1984 में किसानों के हित के लिए गन्ना आंदोलन में जेल भी गये। कई मुकदमों का सामना किया ।सैकड़ो करोड़ का किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया। जब पॉपुलर व सफेदा ₹200 क्विंटल हुआ उसकी सरकार के साथ लड़ाई लड़ी। प्लाईवुड के लिए नए लाइसेंस तकरीबन 2600 जारी करवाने का महत्वपूर्ण काम मैंने किया। उसी का परिणाम ₹200 क्विंटल पॉपुलर बिकने वाला ₹2000 तक पहुंचा। यमुनानगर जिला वासियों व विशेष कर शहर के लोगों की मांगों व तकलीफों को दूर करने के लिए पिछले 30 साल से अधिक समय से संघर्ष में लीन हूं । कई ऐसे कार्य करवाए और और करवाने का प्रयास किया जो आज भी लोगों को लाभप्रद साबित हो रहे हैं । कौशिक ने वार्ता में कहा यमुनानगर नगर निगम की रिवायत थी कि लोगों के मकानो को सड़के ऊंची बनाकर दबा देते थे इससे सड़कों का पानी लोगों के घरों में घुसता था और लोगों को मकान ऊपर उठने के लिए खर्च करना पड़ता था। इसकी लड़ाई प्रशासन से लड़ी और आज नगर निगम जब भी हुडा में या शहर के किसी भी कॉलोनी में नई गलियां सड़क बनाने का काम करता है तो वह नीचे से खोद कर बनाता है। और उसका लेवल मकान के लेवल से नीचे रहता है इस प्रकार समय-समय पर जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया ।कई आदेश कोर्ट से पास करवाने का काम किया। थर्मल में 135 लोगों को रोजगार दिलवाने का काम किया। जिले में सड़कों को बनवाने का काम किया। बिना सरकार बिना किसी पद बिना लालच के 40 वर्ष से अधिक का समय हो गया लोगों की सेवा करते हुए और यह मरते दम तक मैं करता रहूंगा। कांग्रेस पार्टी मेरे हृदय में है मैं कांग्रेस पार्टी के लिए ही अपनी सेवा करता रहूंगा सतपाल कौशिक ने वार्ता में कहा कि यमुनानगर शहर व गांव के सभी लोग मेरे परिवार की तरह हैं और मेरा यही प्रयास रहता है कि सभी के सुख और दुख में शामिल हो सकूं यह मैं परमात्मा से दुआ करता हूं। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के साथ आज बहुत अनदेखी हो रही है । क्योंकि यहां जितने भी लोग चुनाव जीते हैं लोगों के आशीर्वाद से उन प्रतिनिधियों ने शहर के धरातल पर विकास का कम ध्यान दिया और अपने विकास पर ज्यादा ध्यान दिया। शहर की बड़ी समस्याएं एक तो यातायात के अनुरूप सड़कों का अभाव दूसरा बरसाती पानी निकासी व तीसरा सीवरेज । मौजूदा सरकार के राज में करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी थोड़ी सी बरसात में पानी 70% से ज्यादा जल भराव की स्थिति में पहुंच जाता है। यमुनानगर शहर पश्चिमी यमुनानगर के किनारे बसा हुआ है एक-एक बूंद पश्चिमी यमुनानगर में जाती है यदि पानी की व्यवस्था ठीक हो तो शहर की किसी भी कॉलोनी में जल प्रभाव की स्थिति नहीं हो सकती। श्री कौशिक ने कहा खट्टर साहब ने जगाधरी मंडी में घोषणा की थी सुपर हाईवे दिल्ली यमुनानगर बनाया जाएगा जिले के लिए दुर्भाग्य की बात है। इस प्रोजेक्ट पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। 2014 में चारों विधायक भाजपा को दिए थे लेकिन आशा अनुरूप कोई कार्य नहीं हुआ। जनता को चाहिए अपने विवेक का प्रयोग करें और 2 महीने बाद चुनाव है इस बात का भी ध्यान रखें। 2 महीने बाद हरियाणा में आप सब की सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है ।जो हर किसान मजदूर दुकानदार मध्यम वर्ग नौकरी पैशे वाला उद्योगपति लघु उद्योगपति सभी की सरकार है वह आ रही है। अपनी इच्छा अनुसार यमुनानगर विधानसभा से आप सब लोगों की आवाज उठाने वाले उम्मीदवार को जितवाने का काम करें जो आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा। शहर की धरातल पर हर समस्या का विकास करने वाले प्रतिनिधि को कांग्रेस पार्टी में जीतवाने का काम करें। फैसला जनता के हाथ में है नेताओं के हाथ में नहीं। कांग्रेस पार्टी हर गरीब मजदूर की आत्मा की आवाज है।

32
3254 views