झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपागे शिवपूजन सिंह
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपागे शिवपूजन सिंह
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सभी वरिष्ठ पुरुष और महिलाओं जानकारी दी जाती है कि आजादी के बाद से भारत में हर वरिष्ठ पुरुष और महिला को रेलवे भाड़ा में ४० प्रतिशत और ५० प्रतिशत छूट मिलता था ।जिसे कोरोना काल में देश की विषम परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने बन्द कर दिया सरकार ने और भी जन सुविधाओं को बन्द कर दिया था कोरोना समाप्ति के बाद सरकार ने सभी जन सुविधाओं को फिर से चालू कर दिया लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे भाड़ा में छूट आज तक चालू नहीं किया बार आग्रह करने पर रेल मंत्री कहते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में छुट देने से सरकार को घाटा है लेकिन सांसदों विधायकों और पूर्व सांसदों विधायकों का रेलवे भाड़ा की सुविधा न कोरोना काल में बन्द हुआ न आज बन्द है उनको छुट देने से सरकार को घाटा नहीं है
इसलिए अपने जायज मांग को लेने के लिए सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति अन्य वरिष्ठ नागरिक समितियों तथा सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रयास से दिनांक १३ ०८ २०२४ दिन मंगलवार को गांधी घाट पार्क साकची से एक विशाल जुलूस काले बिल्ला पहनकर पैदल-पैदल चलकर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा नहीं मानने पर सभी वरिष्ठ नागरिक उग्र आंदोलन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य हो जायेंगे
अतः आप सभी बुजुर्गों से आग्रह है कि भारी से भरी संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें साथ ही वृद्ध विधवा विकलांग को मिलने वाला १०००रूपया को बढाकर ३००० रुपया करने के लिए झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।