logo

*लोहे की छड़ से मारकर हत्या* :

हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर मुकदमा संख्या 372/24 दर्ज किया गया है। यह मामला लांजीबेरना पुलिस चौकी का है जहाँ एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम सूचना दी गई थी की आरोपी के पिता की मृत्यु कटहल के पेड़ से गिरने से हुई है। पर आगे की जाँच पड़ताल से पता चला कि उनकी मृत्यु लोहे की छड़ के वार से हुई है। पुलिस को अबतक मृत्यु का दिनांक, हत्या का कारण, और हत्या की वजह की जानकारी नहीं हो पाई है। पर ऐसी चर्चा है कि मृतक द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था । और मृतक अपने परिवार के सदस्यों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था ।
राउरकेला से बरीष्ठ‌‌‌ पत्रकार संजीव कुमार पाढि जीके रीपौर्ट ।

131
3241 views