logo

आज आदर्श विद्या मंदिर बालेर में रुद्राभिषेक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खंडार । आचार्य विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्या भारती द्वारा हर वर्ष रुद्राभिषेक कार्यक्रम किया जाता है इस उपलक्ष में ही आज नीला पट्टा हनुमान जी परिसर में भोलेनाथ के समक्ष रुद्राभिषेक किया गया तथा जिला समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सवा लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस निमित्त बालेर विद्यालय द्वारा नीला पट्टा हनुमान जी परिसर पर जिला व्यवस्थापक कान सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर पूजन किया गया।
इस अवसर पर जिला व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी, जिला समिति सदस्य लटूर माली, मानटाउन प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार जैन, ललित कुमार शर्मा, मुरारी लाल वैष्णव, ओम प्रकाश शर्मा, हनुमान प्रसाद गोयल, हेमंत सिंह, राजबहादुर जैमिनी, विजेंद्र कुमार शर्मा, मोतीलाल जाट, राजेश शर्मा, जगदीश पाठक, गिरधर गर्ग, रमेश जैन, स्थानीय प्रबंधन समिति आचार्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।

0
922 views