logo

सौसर में पुलिस की दबिश के बाद पकड़े गए आरोपियों में कई अवैध कारोबारी और क्षेत्र के नामचीन रईस भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों

सौसर में पुलिस की दबिश के बाद पकड़े गए आरोपियों में कई अवैध कारोबारी और क्षेत्र के नामचीन रईस भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में सौसर के वार्ड नंबर 14 निवासी विकास शर्मा, वार्ड नंबर 7 निवासी सुशील बत्रा, वार्ड नंबर एक निवासी गजानंद बर्दे, वार्ड नंबर 8 निवासी विश्वनाथ बाविस्टले, वार्ड नंबर 11 निवासी पंकज गायकवाड, वार्ड नंबर 7 निवासी रवि यवतकर और वार्ड नंबर 9 निवासी प्रीतम बत्रा गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपी घेरा बनाकर जुआ खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि यह लाखों का फड़ था और हर दिन इसी तरह यहां पर जुआ फड़ जमाया जा रहा था जिसमें लाखों रुपए के दाव भी लगाए जाते थे।

टोल नाके की तरह ही पुलिस को धमकी !

5
5802 views