नमस्ते योजना के तहत फीकल स्लज में कार्यरत सफाई मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला और सम्मान वितरण पीथमपुर*
नमस्ते योजना के तहत फीकल स्लज में कार्यरत सफाई मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला और सम्मान वितरण पीथमपुर*
रिपोर्ट संजय सोनगरा
पीथमपुर में आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को भारत सरकार द्वारा संचालित नमस्ते योजना के तहत अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल के आदेशानुसार नगर पालिका मुख्य कार्यालय के परिषद हॉल में भारत सरकार से भेजे गए ट्रेनर उमेश सिंह द्वारा सफाई मित्रों के प्रशिक्षित किया गया साथ ही सफाई मित्रों को कार्य के दौरान रखने वाली सावधानियों, कार्य के दौरान उपयोग होने वाले सुरक्षा उपकरण आदि के लिए जागरूक किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया साथ ही वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से कर्मचारियों को कार्य की सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक श्री विजय अहीर, स्वच्छता निरीक्षक श्री रूपेश सूर्या, वाहन प्रभारी श्री रवि देवड़ा, मेला टैंकर प्रभारी सुनील भैरवे, मैला टैंकर सुपरवाइजर तेजपाल चौहान अलाइड टीम इंचार्ज पंकज परिहार के साथ पूरी टीम, वार्ड दरोगा संतोष खत्री, जितेंद्र भैरवे, इंदर भैरवे, अनवर हुसैन, संजय खत्री, भोलाराम गोसर, रामलाल गोसर, मेट आदि के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।