logo

तीन उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए प्राधिकार पत्र किये निलम्बित बालोतरा

*तीन उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए प्राधिकार पत्र किये निलम्बित*

*बालोतरा, 27 जुलाई। बालोतरा शहर के तीन उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए प्राधिकार पत्र निलम्बित किए गए।*

जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि बालोतरा शहर के उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा बालोतरा उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार से जांच करवाई गयी। जाँच रिपोर्ट जाँच में मनोज putra लक्ष्मीनारायण उचित मूल्य दुकानदार वार्ड संख्या 30 एवं वैकल्पिक वितरण व्यवस्था वार्ड संख्या 24, हस्तीमल पुत्र पूनमजी उचित मूल्य दुकानदार वार्ड संख्या 14 एवं वैकल्पिक वितरण व्यवस्था वार्ड संख्या 23 तथा गोविन्द पुत्र सीताराम उचित मूल्य दुकानदार वार्ड संख्या 16 द्वारा वितरण व्यवस्था में गम्भीर अनियमितता पायी गयी।
उन्होंने बताया कि वितरण व्यवस्था में गम्भीर अनियमितताओं के मद्देनजर इन उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज करते हुए इनको जारी प्राधिकार पत्र राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत निलम्बित किये गये है तथा इनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

2
2082 views