logo

भूपेंद्र सिसाना अवैध शराब की पूर्व की घटना में संलिप्त अब 4 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर।

खरखौदा/सोनीपत//हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत जिले की क्राईम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने अवैध शराब की एक पूर्व की घटना में संलिप्त आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भूपेंदर निवासी सिसाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को क्राईम यूनिट सैक्टर-27 सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र सैदपुर चौक के पास मौजूद था। कि ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि अवैध शराब कारोबारी भूपेन्द्र निवासी गाँव सिसाना जिला सोनीपत व भूपेन्द्र का रिश्तेदार सोनु व मोनु निवासी जसौरखेड़ी जिला झज्जर ने सुमित निवासी खरखौदा जिला सोनीपत का जटोला फैक्ट्री एरिया मे एक गोदाम किराए पर ले रखा है।

जिसमे अवैध रूप से अवैध शराब वा बियर जो दूसरे राज्यों मे सप्लाई करने के लिए रखी हुई है। अगर तुरंत रेड की जाए तो काफी मात्रा मे नकली व जहरीली अवैध शराब मिल सकती है। जो सूचना के आधार पर पुलिस टीम गाव जटौला मे फैक्ट्री ऐरिया मे बने गोदाम पर पहुँची। जो इसी दौरान आबकारी व कराधान अधिकारी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुँचे। जहाँ पर चैक करने पर गोदाम का दरवाजा खुला हुआ मिला जो पुलिस टीम ने गोदाम के अंदर जाकर गोदाम को चैक किया तो गोदाम के अंदर काफी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी व देसी/विदेशी नकली व जहरीली शराब मिली जिसको नियमानुसार चेक किया तो गोदाम मे शराब मार्का एब्सोलुट वोडका की 2 पेटी (24 बोतल),वैलैन्टाईन की एक पेटी (12 बोतल), कार्गमोर की 10 पेटी( 60 बोतल), बोम्बे सफारी की 8 बोतल, मन्की सौल्डर की 10 पेटी(60 बोतल), सिआईआरोसी वोडका 1 पेटी (12 बोतल), ओल्ड मोंक की 36 पेटी (432 बोतल), JAMESON जमेसोन त्रिप्पले की 17 पेटी (204 बोतल), जैक डेनियल की 7 पेटी (84 बोतल), सिंगलटन 12 ईयर की 4 पेटी (24 बोतल), रॉयल स्टैग की 6 पेटी (72 बोतल) ओनली फॉर पंजाब सेल, बिग हीट की 10 पेटी (120 बोतल), बिग हीट की 1125 पेटी पव्वा (54000 पव्वे) ओनली फॉर अरुणाचल परदेश सेल, इमेप्रिअल ब्लू की 1 पेटी (12 बोतल), रेस-7 की 158 पेटी पव्वे(7584 पव्वे),मार्का शराब की कुल 1396 पेटी व जैक डेनियल की 106 पेटी कैन (1272 बोतल कैन), तुबोर्ग की 24 पेटी कैन (576 बोतल कैन), किंगफिशर की 8 पेटी (96 बोतल), जिनबेर्ग की 6 पेटी (72 बोतल) बियर की कुल 144 पेटियां मिली थी। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था।

अब क्राईम यूनिट गन्नौर की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त उप निरिक्षक रतन ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर घटना में संलिप्त आरोपी हरीश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी भूपेंद्र निवासी सिसाना जिला सोनीपत को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

1361
25724 views