logo

12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला और एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा उठाया।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

* 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला और एमएसपी गारंटी कानून का मुद्दा उठाया।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा का एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला और MSP गारंटी कानून का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, राजा वड़िंग, दीपेंद्र हुड्डा, चरणजीत चन्नी, सुखविंदर रंधावा, अमर सिंह, धर्मवीर गांधी, गुरजीत सिंह औजला, जयप्रकाश जेपी आदि मौजूद रहे।

किसान नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि आप ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि यदि आप सत्ता में आये तो आपकी सरकार MSP गारंटी कानून बनाएगी एवम किसानों-मजदूरों की कर्जमाफी के लिए संविधानिक आयोग बनाएगी, आप सत्ता में नहीं आये लेकिन देश की जनता, किसानों, मजदूरों ने आपको "इंडिया गठबन्धन" के तौर पर मजबूत विपक्ष की भूमिका दी है इसलिए आप MSP गारंटी कानून समेत किसानों के सभी मुद्दे संसद में जोर-शोर से उठाइये।

किसान नेताओं ने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों ने किसानों पर गोलियां चलाई, उन अधिकारियों को राष्ट्रपति मैडल से सम्मानित करने की सिफारिश भाजपा सरकार ने करी है जिस से किसानों में भारी नाराजगी है। राहुल गांधी ने किसानों से वायदा किया कि आने वाले समय में संसद किसानों की आवाज़ से गूंजेगी, उन्होंने कहा कि इंडिया गठबन्धन के सभी नेताओं से वे बात करेंगे एवम संसद में किसानों की आवाज़ उठाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने MSP गारंटी कानून के ऊपर पूरी रिसर्च करी है और इस मुद्दे पर वे किसानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि किसानों पर हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किये गए अत्याचार के मुद्दे को भी वो संसद में उठाएंगे।

किसान प्रतिनिधिमंडल में जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, क़ुर्बुरु शांताकुमार, अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत फूल, पी आर पाण्डेयन, लखविंदर सिंह औलख, अमरजीत मोहड़ी, रमनदीप मान, तेजवीर सिंह, वेंकेटेश्वर राव, गुरामणित मांगत मौजूद रहे।

191
15037 views