logo

केन्द्रीय बजट से देश को मिलेगी ऊर्जा सुरक्षा: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

Ravi Shankar (District President) AIMA KOTA
----------------------
राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट को आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प की सिद्धि में सहायक होगा।

हीरालाल नागर ने कहा कि इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार ने देश में सभी को पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 9 चुनिंदा सेक्टर्स का महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं के रूप में चयन किया है। इनमें ऊर्जा सुरक्षा को सम्मिलित करना दर्शाता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश की भावी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए किस ठोस विजन के साथ काम कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से देश के एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के संकल्प की पुनः अभिव्यक्ति और इसे आगे भी प्राथमिकता देने, विद्युत भंडारण को बढ़ावा देने के लिए पम्प स्टोरेज नीति, छोटे एवं मॉडयूलर न्यूक्लियर रिएक्टर्स के अनुसंधान तथा विकास, अधिक ऊर्जा दक्षता के साथ देश में ही विकसित की गई एडवांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर की स्वदेशी तकनीक पर आधारित ऊर्जा संयंत्र लगाने तथा सोलर सैल एवं सोलर पैनल के निर्माण में काम आने वाली छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची को विस्तार देने जैसी घोषणाएं भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में सहायक होंगी।

9
1825 views