logo

कोटा: जीनगर समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर की कार्यवाही की मांग

- पूर्व पदाधिकारियों पर समाज की संपत्ति और राशि हड़पने का आरोप

कोटा। श्री जीनगर समाज पंचायत सोसायटी कोटा द्वारा पुलिस अधीक्षक से पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। समाज के पूर्व पदाधिकारी सूरजमल डाबी, कैलाश सोनगरा और दुर्गाशंकर गहलोत पर षडयंत्रपूर्वक जीनगर समाज को दान में दिया हुआ एक मकान बेचकर उसकी राशि से स्वयं को लाभान्वित करने का आरोप है जिसमें समाज में रोष व्याप्त है। मामले में पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के दखल के बाद जांच में नया मोड़ आया है समाज बंधुओ ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित समाज के लोगों का कहना है कि जल्द न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई तो धरना और आंदोलन भी हो सकता है। मामले में जीनगर समाज के वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव द्वारा थाना मकबरा में दिनांक 6 जून को अभियुक्तगण और अन्य के खिलाफ लिखित में शिकायत भी दी थी। जिस पर जांच अधिकारी द्वारा मिलीभगत करते हुए बिना फरियादी को सुने ही गलत रिपोर्ट बना दी। समाज के सभी महिला पुरुष ने पुलिस अधीक्षक से जांच अधिकारी की शिकायत की ओर उचित जांच की मांग की गई।

जीनगर समाज के अध्यक्ष भंवरलाल खींची ने बताया कि समाज को दान में दिया हुआ एक मकान सती चबूतरा मकबरा थाना क्षेत्र में स्थित है तथा घंटाघर में स्थित एक मकान और उसमें रखे तांबे, पीतल के बर्तन भी जीनगर समाज की संपत्ति है जिसको पूर्वपदाधिकारी द्वारा बिना समाज की सहमति से षडयंत्रपूर्वक अवैध बेचान कर दिया और लाखों रुपए की राशि स्वयं के लाभ के लिए उपयोग कर समाज के साथ धोखाधड़ी की है।

- पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी और थानाधिकारी को फोन पर लगाई लताड़ :
मामले में तुरंत एसपी द्वारा मकबरा थानाधिकारी को उचित जांच करने के निर्देश दिए और जांच अधिकारी ईश्वर सिंह एएसआई की मामले में भूमिका और अविलंब जांच की रिपोर्ट भी मांगी है। एसपी ने दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहां हैं।

- जीनगर समाज कार्यवाही नही होने पर देगा धरना : जीनगर समाज के अध्यक्ष भंवरलाल खींची ने बताया संपत्ति को हड़पकर राशि का दुरुपयोग करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही नही की तो जीनगर समाज करेगा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा।

128
19433 views