logo

गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

बून्दी 21 जुलाई 2024 रविवार को श्रीश्री 108 श्री महावीरानन्द शिववाटिका आश्रम में परमहंस श्री त्यागानन्द के परम शिष्य गादीपति आर्याय महावीरानन्द के सानिध्य में 28वीं गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मुख्यतिथि समाज सेवी विधानसभा प्रत्यासी लक्ष्मण लाल (देवपुरा वाले) रहे विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता छोटू लाल मेहरा, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण मेहरा, राजू लाल ठेकेदार नैनवा पूर्व पं.स. सदस्य प्रेमशंकर बैरवा, रामपाल जी महाराज केकडी तथा रामदेव महाराज कोटा आदि रहे। इस कार्यक्रम के सभाध्यक्षता आर्थाय महावीरानन्द जी ने की। दोपहर तीन बजे से गुरु चरणपूजन अभिशेष के साथ प्रारम्भ हुई, सभी शिष्य अनुयायी, श्रदालुओं ने गुरुवन्दन कर चरण पूजन माल श्रीफल, ऋतुफल, चादर गरे व शिष्य सत्यानन्द महाराज, अमृत सिंह सोलंकी, नन्दकिशोर शर्मा पीपल्या, भैरू लाल चान्दनी, गोपाल भारती दयालपुरा, रामलाल रिशन्दा, हरिओम बैरवा बलकासा, राजेन्द्र पेन्टर चौतरा का खेडा, विष्णु प्रजापत झालीजी का बराणा, हरिप्रसाद, सीताराम व्यावदा, रामनाथ, बदी लाल बहादूरपुरा, जगदीश बैरवा खटावदा, लोकेश बैरवा, प्रदीप बागडी झालीजी का वरणा, भवानीशंकर गोठवाल जयपुर, कैलाश विजयनगर अजमेर, अर्जुन ठेकेदार जयपुर, बाबू लाल चडी, मदन लाल बैरवा सभी मंचासीन अथिति का माला पहनाकर आश्रम समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया है l जिसमें आश्रम समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल बैरवा द्वारा सभी अतिथियों का अभिवादन किया। इस दौरान सेकड़ों की संख्या महिलाओं व पुरूष युवजन द्वारा मौजूद रहे । आर्चाय महावीरानन्द जी ने सभी को मानव कल्याण का मार्ग पर चलने का आह्वान किया। नशामुक्ति, सन्तो द्वारा समाजसुधारक का भी कार्य करे। इस बिच मुख्य अथिति द्वारा ब्रह्मानन्द सतगुरु की शरण में रह कर भी भवसागर से पार उतरने को कहा, आश्रम समिति के सचिव विष्णु प्रजापत द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष हजारी लाल बैरवा ने किया। अन्त में महामंगल गुरुआरती की और सभी भक्तजन व क्षेत्र वासियों ने महाप्रसादी ग्रहण की गई तथा आश्रम परिसर में वृक्षा रोपण किया गया। यह जानकारी मिडिया प्रभारी लोकेश कुमार बैरवा ने दी।

22
6080 views