logo

#CHAS : आपका #आधार कार्ड ऐसे सड़ाता है #डाकघर

देश में सरकारी कर्मियों के कर्तव्यहीनता के एक से एक उदाहरण है। कल चास के चिकसिया डाकघर में जब बोकारो की #DC विजया जाधव पहुंची तो एक और कारनामा सार्वजनिक हुआ। सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बीमा से जुड़े स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र आदि जो लोगों के पास पहुंचने थे, वे वहां डंप मिले। नाराज डीसी ने संबंधित कर्मी पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीसी विजया जाधव ने निरीक्षण क्रम में ईपीक कार्ड चिकसिया डाकघर में डंप होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद वह टीम के साथ आज चास प्रखंड के चिकसिया डाकघर पहुंची। जहां काफी संख्या में आधार कार्ड डंप पड़ा मिला। आधार कार्ड के साथ ही विभिन्न बैंकों से संबंधित पत्र,पैन कार्ड, बीमा कंपनियों से संबंधित #स्पीड पोस्ट/रजिस्टरी पत्र आदि प्राप्त हुए। इस पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को मामले से पोस्टल अधीक्षक को अवगत कराते हुए संबंधित कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर कई ग्रामीणों ने शिकायत किया कि डाकघर का संचालन ससमय नहीं होता है।
डीसी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एईआरओ) को नियमित अपने क्षेत्र अंतर्गत डाकघरों का निरीक्षण करने एवं ईपीक कार्ड वितरण की जानकारी डाक कर्मी से प्राप्त करने को कहा।

32
9579 views