logo

*गुरुपूर्णिमा के माध्यम से समाज में हिंदू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सक्रिय हो जाइए ! – हिंदू जनजागृति समिति*


*लखनऊ सहित देशभर में 67 स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन !*

लखनऊ - महान हिंदू संस्कृति का रक्षण एवं संवर्धन करने का सर्वोच्च कार्य गुरु-शिष्य परंपरा के कारण संभव हुआ । ऐसी तेजस्वी गुरु-शिष्य परंपरा का स्मरण करने के लिए और समाज में हिंदू राष्ट्र स्थापना के कार्य के लिए प्रेरणा निर्माण करने के लिए हिंदू जनजागृति समिति की ओर से इस वर्ष 21 जुलाई, 2024 के दिन लखनऊ सहित देशभर में 67 स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है ।

श्रीकृष्ण-अर्जुन, समर्थ रामदासस्वामी-शिवाजी महाराज, आर्य चाणक्य-चंद्रगुप्त, रामकृष्ण परमहंस-स्वामी विवेकानंद द्वारा किए गए कार्यों के कारण धर्मस्थापना का कार्य और राष्ट्र उद्धार का कार्य हुआ। गुरुओं की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें गुरुओं के धर्मस्थापना के, यानि हिंदू राष्ट्र स्थापना के कार्य को अपनाना चाहिए। इसके बारे में विस्तृत विवेचना हो, इसके लिए हिंदू जनजागृति समिति की ओर से रविवार ,दिनांक 21 जुलाई शाम 5 से 7, इस समय लखनऊ में सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, सुशांत गोल्फ सिटी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है ।

इस महोत्सव में श्री व्यासपूजन तथा पूज्य भक्तराज महाराज की प्रतिमा का पूजन (गुरुपूजन) किया जाएगा। ‘आनंद प्राप्ति और रामराज्य की स्थापना के लिए साधना’ इस विषय पर मान्यवर वक्ताओं का मार्गदर्शन होगा । विविध विषयों पर आध्यात्मिक, राष्ट्र और धार्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी, साथ ही राष्ट्र-धर्म विषयक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ।

32
8992 views