logo

बोकारो #हत्या का आरोपी और मृतक शंकररवानी : #BJP से जुड़े हैं दोनों !

सत्ता में आने के बाद चाल और चरित्र का न बदलना असंभव सा है। सो,भाजपा के चाल और चरित्र में परिवर्तन हो गया है। इसके अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीट के कम होने के पीछे इसका यह परिवर्तन भी एक बड़ा कारण है। इस परिवर्तन के कारण पार्टी से समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मोहभंग हुआ है। बोकारो में 18 जुलाई को जिस शंकर रवानी की हत्या हुई और इस हत्या के लिए नामजद और मास्टर माइंड आरोपी राजू दुबे, दोनों के तार भाजपा से जुड़े है और हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी दोनों सक्रिय थे। हत्या के आरोपी गिरफ्तार 18 जुलाई को भाजपा से जुड़े विस्थापित नेता और ठीकेदार शंकर रवानी की हत्या दिनदहाड़े हरला थाना क्षेत्र में तब कर दी गई जब वे अपनी स्कॉर्पियो की धुलाई करवा रहे थे। इस क्रम में नामजद 07 आरोपियों में से पुलिस ने अशोक सम्राट सहित दो को कल गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
POLICE सूत्रों के अनुसार शंकर और राजू दुबे के बीच ऐश पौंड और स्लैग डंप के ठेका और ट्रांसपोर्टिंग को लेकर पुरानी रंजिश थी। इस क्रम में राजू के एक पारिवारिक सदस्य की हत्या भी हो चुकी है। दो के गुटों में कई बार वारदात हो चुका है। 11नवंबर 2023 को भी राजू दुबे के इशारे पर शंकर पर गोली चली थी। शंकर को गोली लगी भी थी लेकिन वह बच गया। 18 जुलाई को पूरी योजना के साथ उस पर हमला हुआ और वह मारा गया। पुलिस का कहना है कि शंकर जिला बदर था। 13अगस्त2023 तक उसकी बोकारो में इंट्री पर सरकारी रोक थी। ऐसे में उसका यहां होना भी गैरकानूनी है। खैर,देर सवेर शंकर की #हत्या के अन्य आरोपी भी जेल में होंगे लेकिन सवाल यह उठता है कि जिन लोगों को सीसीए जैसे कानून के तहत जिला बदर किया गया हो और जो हत्या कराने के लिए सुपारी देता हो,ऐसे लोग भाजपा में क्या कर रहे हैं ?
राजू दुबे अभी हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से धनबाद संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था तो मृतक शंकर इसी चुनाव में भाजपा के लिए उतरी क्षेत्र में काम कर रहा था। किसी भी तरह का अपराध का होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है और जब दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में किसी की हत्या हो तो सवाल के साथ इस बात की भी स्पष्ट घोषणा है कि अपराधी पुलिस से बेखौफ है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि जिला बदर शंकर जिले में बेखौफ घूम रहा था। जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि आखिर उसको किसका संरक्षण प्राप्त था ? और सबसे बड़ा सवाल कि भाजपा ऐसे लोगों की पार्टी बनकर अपने किस नए चाल, चरित्र और चेहरे से आम जन को रूबरू करा रही है ?

73
9541 views