logo

बीजेपी के राम राज्य मे फेला अंधकार विद्युत समस्या पेयजल समस्या से ग्रामीणों में मचा हड़कंप। खंडार उपखंड मुख्यालय से

बीजेपी के राम राज्य मे फेला अंधकार विद्युत समस्या पेयजल समस्या से ग्रामीणों में मचा हड़कंप।


खंडार उपखंड मुख्यालय से लेकर खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में सभी जगह पर अभी के हालातो में 24 घंटे में असंख्यित विद्युत कटौती से पूरे क्षेत्र में अंधकार फैला हुआ है। अत्यधिक विद्युत कटौती के कारण ग्रामीणों में पेयजल संकट भी बड़ी भारी स्थिति पर मंडरा गया है। दोनों समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में बड़ी भारी स्थिति पर हड़कंप मचा हुआ है। यहां तक की खंडार उपखंड मुख्यालय का प्रशासन एवं विद्युत मंडल स्टाफ एवं जनप्रतिनिधि पीड़ित ग्रामीणों को दोनों ही समस्याओं पर संतुष्ट प्रद जवाब तक भी नहीं दे पा रहे हैं। जिससे पीड़ित ग्रामीणों में बड़ी भारी स्थिति पर आक्रोश व्याप्त है। यहां तक की विद्युत मंडल स्टाफ के आला अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखे हैं। जिससे पीड़ित ग्रामीणों का संपर्क तक नहीं हो पा रहा है। 24 घंटे में असंख्यित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने रोडो आकर के जाम लगाया । लेकिन उसके उसके पश्चात भी 24 घंटे में असंख्यित विद्युत कटौती की समस्या से निजात नहीं मिली है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि 5,10 मिनट में ही विद्युत कटौती होती रहती है। जिससे किसान, व्यवसाय मंडल, इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों को रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिक , ईमित्र संचालक, भीषण गर्मी के तीखे तेवर के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती होने वाले रोगी, एवं सरकारी दस्तावेजों से संबंधित ऑनलाइन कार्य करवाने वाले ग्रामीण, आदि सभी ग्रामीण बड़ी भारी परेशानी का सामना अभी के हालातो में कर रहे हैं। सभी ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी दौर में बीजेपी पार्टी द्वारा राम राज्य की स्थापना एवं अमन शांति का आश्वासन आम जनता को दिया गया। लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के पश्यति राम राज्य का आम जनता का सपना मटियामेट हो गया। पीड़ित ग्रामीणों की समस्या पर ना कोई सुनवाई हो रही है ना ही कोई कार्रवाई हो रही है। जिससे पीड़ित ग्रामीणों में बड़ी भारी मात्रा में आक्रोश के साथ बड़ा ही हड़कंप मचा हुआ है। सभी पीड़ित ग्रामीणों में एक ही चर्चा का विषय है कि यह कैसा रामराज्य जिसमें असंख्यित विद्युत कटौती से फैला अंधकार एवं पेयजल संकट से ग्रामीणों में बूंद बूंद पानी के लिए। मची त्राहि त्राहि। इस प्रकार से अभी के हालातो में खंडार उपखंड मुख्यालय से लेकर खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में सभी जगह पर 24 घंटे में असंख्यित विद्युत कटौती एवं पेयजल संकट समस्या से ग्रामीणों में बड़ी भारी स्थिति पर परेशानी से हड़कंप मचा हुआ है।

4
1632 views