logo

बोकारो में सुबह सुबह चली गोली , शंकर रवानी की हुई मौत ?

विस्थापित नेता और स्क्रैप के धंधे से जुड़े शंकर रवानी की हत्या आज दिन दहाड़े एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने कर दी। इसके साथ ही आज फिर एक बार बोकारो के दहशत के हवाले होने का संकेत दे गया। इस घटना से ऐसा लग रहा है कि धंधे पर कब्जे या गुंडा टैक्स को लेकर एक बार फिर बोकारो उस दौर में लौटने की ओर चल पड़ा है, जब लोहे और रेलवे के धंधे में अपराधियों और #बाहुबलियों की तूती बोलती थी।
यह घटना आज सुबह बोकारो स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर - 9 हटिया मोड़ के समीप स्थित भाजपा कार्यालय के पास अंजाम दिया गया है। दिन दहाड़े हुए इस गोली बारी के बाद पूरा क्षेत्र आतंक में डूब गया है। इस क्षेत्र की महिलाओं ने इसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव कर डाला। आपको बता दे कि कुछे माह पहले भी शंकर रवानी पर हमला हुआ था और वे बाल - बाल बचे थे। उस मामले ए भी आज तक पुलिस को कोई कमायबी नहीं मिल पाई है और आज हुए हमले में शंकर की मृत्यु हो गई।
वही धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, बोकारो के विधायक विरंची नारायण, कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह, झामुमो नेता मंटू यादव आदि बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे और मृतक शंकर रवानी के परिवार को सांत्वना दी। सांसद और विधायक ने झारखंड सरकार के कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला। बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश को इस घटना के लिए दोषी करार दिया। सांसद ने कहा कि बोकारो जिला एक बार फिर गुंडाराज की ओर बढ़ चला है। भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के नेताओं ने एक सुर में अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

38
1881 views