जल जागरुकता रैली का आयोजन: भूजल सप्ताह के अंतर्गत जागरुकता का संदेश
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप और जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16 जुलाई 2024 को सायं 4 बजे भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उन्नत भारत अभियान के वालंटियर छात्र, उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के सदस्य फैकेल्टी मेंबर, तथा समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना था। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने द्वारा बनाए गए पोस्टरों के साथ उपस्थित रहे। रैली का संचालन संस्थान निदेशक महोदय की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ. हरीश चंद्र उपाध्याय, विभाग अध्यक्ष अप्लाइड साइंस डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ. विकास तिवारी, और डॉ. कल्पना अरोड़ा उपस्थित रहे।
इस रैली ने जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।