logo

इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव ने अपने जीवन का पांचवी बार किया रक्तदान।

रक्तदान महादान इन्दिरा नगर सर्वोदय नगर के निवासी *सिक्का ब्रॉडबैंड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के लोकल स्पोर्ट्स इंजीनियर श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने कल दिनांक 15 जुलाई को पुनः एक बार रक्तदान किया* आपके बता दे, की संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि मेरी इच्छा तो है कि मैं कम से कम 21 बार रक्तदान करूं प्रभु मुझे रक्तदान करते रहने की शक्ति दे ऐसी मेरी प्रार्थना है , प्रभु से *आपको बता दे कि संदीप श्रीवास्त जी बताते हैं कि कल उन्होंने अपने जीवन में पांचवी बार एक जरूरत मंद पीड़ित व्यक्ति विशाल खंड के निवासी संजय पांडे को रक्तादान किया* संजय पांडे के शरीर में मात्र 6 यूनिट खून था जिससे उन्हें जीवन यापन के लिए कई कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा था किंतु एक कहावत है हमारे सनातन समाज में प्रचलित है।

" *पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा निर्मल मन के दर्पण में वह राम के दर्शन पाएगा"*

तो यहां संदीप श्रीवास्तव जी संजय पांडे के नारायण बने एक समय के लिए और उन्होंने रक्तदान कल 15 जुलाई को गोमती नगर विवेक खंड स्थित निदान डायनेस्टिक सेंटर में उन्होंने कराया तो वहीं निदान डायनेस्टिक सेंटर के डॉ ने संदीप श्रीवास्तव के रक्तदान देने के महादान की सराहना की और यह भी कहा कि ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें आप ऐसे ही जरूरत मंद लोगो की मदद करते रहे ।

26
6955 views