logo

गोपेश्वर में बद्रीनाथ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में दिग्गत नेताओं ने किया जनसंपर्क

चमोली

बद्रीनाथ उप चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है ।वहीं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के समर्थन में वोट करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर अपील कर रहे हैं ।कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गोपेश्वर पहुंचकर जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है। अभी तक जोशीमठ आपदा और करंट हादसा जैसे मामलों में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है ।इसलिए उन्होंने बदलाव का मन बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी को भारी समर्थन मिल रहा है। आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशी को वोट कर भारी मतों से विजय बनाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक थराली विधानसभा जीतराम टम्टा, पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, विक्रम सिंह रावत विधायक प्रताप नगर ,सिद्धार्थ शंकर, संदीप सिंह झिनकवान, लक्ष्मण रावत, संदीप पटवाल सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद थे

4
2826 views