logo

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने विरांगना रानी दुर्गावती को अर्पित किए श्रृद्धा सुमन, मनाया शहादत दिवस

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने विरांगना रानी दुर्गावती को अर्पित किए श्रृद्धा सुमन, मनाया शहादत दिवस

जल्द बनकर तैयार होगा अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ का भवन


Jamshedpur : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा 30 जून दिन रविवार को टोइला डूंगरी स्थित गुरुद्वारा हाल में रानी दुर्गावती का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, जमशेपुर के अध्यक्ष दिनेश शाह गोंड ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोहरपुर गुरु चरण नायक और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे उपस्थित हुए। साथ ही विशिष्ट अतिथि महासचिव हरिकृष्ण नायक मझगांव से आए। दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव जे पी गोंड उपस्थित हुए। राम सुभक प्रसाद उपस्थित रहे। मंच का संचालन साहिल अस्थाना ने किया। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था। 24 जून 1564 को उनका शहादत हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पारंपरिक अंग वस्त्र देकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने संबोधित करते हुए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि गोंड आदिवासी समाज का भवन जल्द बनकर तैयार होगा। गुरुचरण नायक ने रानी दुर्गावती के बलिदान को याद किया और गोंड समाज के जीवन के उत्थान के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष दिनेश शाह गोंड ने की। मंच संचालन साहिल अस्थाना ने किया। समाज के महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी उपस्थित रहे।




👉 न्यूज़, विज्ञापन एवं शुभकामनाएं प्रकाशित करने के लिए अवश्य संपर्क करें : 8092623310

8
9615 views