logo

सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को पैराशूट से उतरने वाले दल- बदलू, अवसरवादी नेताओं से रहना पड़ेगा सावधान : शर्मा

■ सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को पैराशूट से उतरने वाले दल- बदलू, अवसरवादी नेताओं से रहना पड़ेगा सावधान : शर्मा

जगाधरी । 28 जून : राजनीतिक सलाहकार एवं राजनीति शास्त्र के ज्ञाता पंडित तरुण शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ अन्य पार्टियों के सदस्य पैराशूट से उतरने की कोशिश करेंगे। कृपया पार्टियों की छवि खराब होने से बचाए। मैं बड़े राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व से गुहार लगाता हूं की जो दल बदल करेंगे उनको पार्टी में टिकट न दिया जाए। इससे पार्टी की छवि खराब होगी और हार का मुंह भी देखना पड़ सकता है। इसलिए जो अब आने वाले चंद दिनों में पैराशूट से उतरेंगे उनको सबसे पिछली पंक्ति में बिठाया जाए,और पार्टी की सेवा करने का मौका दिया जाए और सेवा करवाई जाए पुरे 5 साल । उसके बाद राजनीतिक दलों के ऑब्जर्वर यह पता लगाएं कि उस व्यक्ति ने जो दल बदल करके आपकी पार्टी में आया है 5 साल में क्या किया है । काम के आधार पर उसकी पार्टी में टिकट दिया जाए । यह नहीं की विधानसभा के चुनाव निकट है और वह पैराशूट से उतरकर तुरंत पार्टी से पैसे के दम पर टिकट लेकर चुनाव लड़े, ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए। इससे पार्टी की इमेज खराब होगी और हो सकता है पार्टी को उस विधानसभा क्षेत्र में हार का मुंह देखना पड़े। पूरे 5 साल पार्टी की सेवा करने के बाद अगले चुनाव में देखा जाए उसकी योग्यता के अनुसार कि वह टिकट के काबिल है या नहीं है। उस प्रत्याशी का उससे संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सर्वे करवाया जाए कि कहीं वह दागी तो नहीं है कहीं उस पर कोई केस तो नहीं चल रहा है। दागी व्यक्ति पर और केस चल रहे व्यक्ति पर जनता विश्वास नहीं करेगी और ना ही उसको जितवाने का काम करेगी। इसलिए सभी बड़े राजनीतिक दल सावधान रहें और दल बदलू अवसरवादी नेताओं को टिकट देने का काम ना करें, पूरे 5 साल उनसे सेवा करवाई जाए और उनके व्यक्तिगत सर्वे के आधार पर उनको अगले 5 साल बाद टिकट सोच समझ कर दी जाए।

9
6896 views